धर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचे

अब तक 29 लाख से अधिक ने किए दर्शन : बीकेटीसी अध्यक्ष

देहरादून, 9 अक्टूबर (कपरूवाण)। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष की चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में आशातीत वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर तथा बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को बंद होंगे। द्विवेदी ने देश-विदेश के श्रद्धालुओं से अपील की कि वे शेष अवधि में दर्शन हेतु अवश्य पधारें, क्योंकि धामों में हाल की बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है।

बीकेटीसी अध्यक्ष के अनुसार, इस यात्रा वर्ष अब तक बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में कुल 29,15,989 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं। इनमें से केदारनाथ धाम में 16,56,539 श्रद्धालु पहुंचे हैं, जो पिछले वर्ष 2024 के पूरे यात्रा काल के आंकड़ों से अधिक हैं। वर्ष 2024 में बदरीनाथ धाम में 14,59,450 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, जबकि उस वर्ष पूरे यात्रा सत्र में बदरीनाथ में 14,35,341 और केदारनाथ में 16,52,076 तीर्थयात्रियों ने दर्शन का पुण्य अर्जित किया था।

हेमंत द्विवेदी ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में राज्य सरकार ने सुरक्षा और यात्री सुविधाओं के लिए व्यापक और प्रभावी इंतजाम किए हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्गों को सुचारू बनाए रखने, मौसम की स्थिति पर निगरानी, सुरक्षा बलों की तैनाती, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मलबा हटाने, अलाव और रैनबसेरों की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं एवं यातायात संचालन पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!