Front Page

यूजेवीएन के जल विद्युत गृहों द्वारा पुनः एक दिन का रिकॉर्ड विद्युत उत्पादन

 

देहरादून,  9 सितम्बर। यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा अपनी बेहतरीन कार्यसंस्कृति का प्रदर्शन करते हुए अगस्त माह में किए गए रिकार्ड विद्युत उत्पादन में सितंबर माह में भी निरंतरता बनाए रखी गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा दिनांक 08 सितंबर को 26.071 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया है जो कि निगम का अपनी स्थापना के बाद से अब तक का किसी भी एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है।

उल्लेखनीय है कि अभी बीते अगस्त माह में भी निगम द्वारा तीन बार अपना एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन किया गया था। निगम की परियोजनाओं द्वारा दिनांक 13 अगस्त को 25.9788 मिलियन यूनिट तथा दिनांक 18 अगस्त 2024 को 25.992 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन के बाद पहली बार 26 मिलियन यूनिट को पार करते हुए दिनांक 25 अगस्त को 26.015 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया था जो कि अभी तक का एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन था।

डॉ. संदीप सिंघल ने कहा कि विद्युत उत्पादन में वृद्धि निगम प्रबंधन द्वारा परियोजनाओं तथा विद्युत गृहों के परिचालन हेतु बनाई गई ठोस रणनीति एवं उस पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा समुचित रूप से ससमय अमल के कारण ही संभव हो पाई है।
निगम की इस उपलब्धि पर हर्ष प्रकट करते हुए प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने कहा कि यूजेवीएन लिमिटेड विद्युत उत्पादन की यह उपलब्धि आगे भी जारी रखेगा।
*दिनांक 08 सितंबर, 2024 को निगम की विभिन्न परियोजनाओं द्वारा किए गए उत्पादन का विवरण निम्न प्रकार है -*
छिबरो – 4.903 मिलियन यूनिट
खोदरी – 2.182 मिलियन यूनिट
ढकरानी – 0.462 मिलियन यूनिट
ढालीपुर – 1.205 मिलियन यूनिट
कुल्हाल – 0.717 मिलियन यूनिट
व्यासी – 2.890 मिलियन यूनिट
मनेरी भाली प्रथम (तिलोथ) – 2.235 मिलियन यूनिट
मनेरी भाली-द्वितीय (धरासु) – 6.865 मिलियन यूनिट
चीला – 3.075 मिलियन यूनिट
खटीमा – 0.767 मिलियन यूनिट
पथरी – 0.355 मिलियन यूनिट
मोहम्मदपुर – 0.180 मिलियन यूनिट
गलोगी – 0.033 मिलियन यूनिट
दुनाव – 0.015 मिलियन यूनिट
पिलनगाड – 0.031 मिलियन यूनिट
काली गंगा-प्रथम – 0.043 मिलियन यूनिट
काली गंगा-द्वितीय – 0.015 मिलियन यूनिट
मध्यमहेश्वर – 0.097 मिलियन यूनिट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!