फिर फेल हुआ मौसम विभाग का रेड अलर्ट चमोली में
गौचर, 8 जुलाई (गुसाईं) । मौसम विभाग ने अन्य जिलों के साथ ही चमोली जिले में भी रविवार व सोमवार को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। लेकिन इन दोनों दिनों में मौसम विभाग की चेतावनी के विपरीत चटख धूप खिली रही।
मौसम विभाग ने रविवार व सोमवार को अन्य जिलों के साथ ही चमोली जिले में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। इससे आशंका जताई जा रही थी कि अन्य जिलों के साथ ही चमोली जिले में भी भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग की चेतावनी के मध्य नजर जिला प्रशासन ने भी लोगों ऐतिहात बरतने की सलाह दी थी। लेकिन रविवार व सोमवार को मौसम विभाग कि चेतावनी के विपरीत चटख धूप खिली रही। सोमवार को सभी स्कूल अन्य दिनों की भांति खुले रहे।
नदी का जलस्तर पहले कम रहा है। लेकिन ताजुब तो इस बात का है कि रविवार को सुबह से ही चटक धूप खिली रही। हालांकि पुलिस ने रविवार व सोमवार को बद्रीनाथ जाने वाले यात्रियों को गौचर में ही रोके रखा।
सोमवार को अधिकांश पुलिस कर्मियों के मुख्यमंत्री की सभा में पोखरी में तैनात रहने से सोमवार को तात्री वाहनों को रोकने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसाईं का कहना कि ऊपरी आदेश के अनुसार यात्री वाहनों को गौचर में रोका जाना था। लेकिन सभी पुलिस कर्मियों के मुख्यमंत्री की ड्यूटी पर चले जाने की वजह से वाहनों को रोकना संभव नहीं हो पाया है। लेकिन उनको पीपलकोटी से आगे न जाने की हिदायत भी दी जा रही है।