यूथ रेड क्रॉस सोसायटी इकाई में प्रमाणपत्र वितरण समारोह आयोजित
पोखरी, 16 अक्टूबर (राणा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नागनाथ पोखरी में आज महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस सोसायटी इकाई द्वारा आर.सी.-1 (प्रथम स्तर) उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रीटा शर्मा ने की। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को रेड क्रॉस सोसायटी के उद्देश्यों, लाभों और सामाजिक सेवा में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को पाठ्येतर गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय इकाई की संयोजिका डॉ. अंशु शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए रेड क्रॉस के इतिहास, उद्देश्य एवं विविध सेवाओं का विस्तृत परिचय दिया। इस अवसर पर नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को यूथ रेड क्रॉस इकाई में पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा आगामी गतिविधियों और कार्ययोजना की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवीण मैठाणी ने किया। समारोह में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
