पशुपालन मंत्री से गौचर के जीर्ण-शीर्ण पशु चिकित्सालय भवन के जिर्णोद्धार की मांग
गौचर, 24 मार्च (गुसाईं) । क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पशुपालन मंत्री शौरभ बहुगुणा को ज्ञापन सौंपकर गौचर के जीर्ण-शीर्ण पशु चिकित्सालय भवन के जीर्णोद्धार करने की मांग की है।
ज्ञापन में वरिष्ठ भाजपा नेता सुदर्शन भंडारी, भूपेन्द्र नेगी आदि ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान गौचर पहुंचे पशुपालन मंत्री शौरभ बहुगुणा को सौंपे ज्ञापन में कहा कि पालिका क्षेत्र गौचर का वर्षों पूर्व बना पशु चिकित्सालय भवन लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंचने की वजह से जहां पशुओं के इलाज में चिकित्सकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं सामान के रखरखाव का भी संकट पैदा हो गया है।
इन लोगों का कहना था गौचर पालिका क्षेत्र उन्नत पशुपालन के लिए जाना जाता है। लम्बे समय से जीर्ण-शीर्ण इस भवन के जीर्णोद्धार किए जाने की मांग की जाती रही है लेकिन आज तक कोई सुनवाई न होने से क्षेत्र की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। पशुपालन मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि जनता की मांग पर शीघ्र अमल किया जाएगा।