क्षेत्रीय समाचार

स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय में देशभक्ति से ओत-प्रोत रहा गणतंत्र दिवस समारोह

देहरादून, 26 जनवरी। स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह विश्वविद्यालय परिसर में हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संविधान, लोकतंत्र तथा राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को प्रभावशाली रूप से रेखांकित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ लेखक गाँव की निदेशक एवं स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय की उपाध्यक्षा विदुषी निशंक तथा विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. आर.सी. सुन्द्रियाल द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया, जिससे समूचा परिसर राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया। तत्पश्चात विदुषी निशंक एवं प्रति-कुलपति प्रो. आर.सी. सुन्द्रियाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ किया गया।
समारोह में बीएएमएस, योग एवं बीएनवाईएस के विद्यार्थियों ने योग प्रदर्शन, सामूहिक गीत, नृत्य, देशभक्ति गीतों एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से सभागार को ऊर्जा और वीर रस से भर दिया। इन प्रस्तुतियों ने राष्ट्रप्रेम के साथ-साथ सामाजिक चेतना का भी सशक्त संदेश दिया।


संगीत विभाग द्वारा प्रस्तुत देश राग एवं लोक गीतों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं बीएएमएस के छात्रों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया और अनेक दर्शकों की आँखें नम हो गईं।
मुख्य अतिथि विदुषी निशंक ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान की गरिमा, स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए बलिदानों तथा राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रेरक विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है तथा एक सशक्त, समावेशी और जिम्मेदार भारत के निर्माण का संदेश देता है।
इस अवसर पर प्रति-कुलपति प्रो. आर.सी. सुन्द्रियाल ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान द्वारा प्रदत्त लोकतांत्रिक अधिकारों एवं दायित्वों के संतुलन पर बल दिया। वहीं विश्वविद्यालय के संयुक्त निदेशक श्री प्रदीप कोठियाल ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं सामाजिक प्रतिबद्धताओं को रेखांकित करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पारुल एवं डॉ. शिवानी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव श्री बालकृष्ण चमोली, डीन अकादमिक प्रो. राजुल दत्त, डॉ. अंजना विलियम्स (प्राचार्य, नर्सिंग), कुलसचिव अरविंद अरोड़ा, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की आईटी सेल की समन्वयक अंजलि नैथानी सहित विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य, विद्यार्थी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!