Front Pageआपदा/दुर्घटना

पिंडर नदी में फंसी गाय को बचाने गये बहादुर एनडीआरएफ जवान की अपनी जान गयी

 

हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली, 19 अगस्त। पिंडर नदी के एक टापू में फंसी लावारिस गाय को बचाने गए एनडीआरएफ के जवान की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना से पूरे दल में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार, विगत तीन-चार दिनों से विकास खंड देवाल के अंतर्गत थराली-देवाल-वांण मोटर मार्ग पर कोठी नंदकेसरी गांव के पास पिंडर नदी के बीच बने टापू पर एक गाय फंसी हुई थी। एनडीआरएफ के सब-इंस्पेक्टर अजय भाटिया के नेतृत्व में टीम को रेस्क्यू के लिए मौके पर भेजा गया।

रेस्क्यू अभियान के दौरान 30 वर्षीय कांस्टेबल जीडी सुरेंद्र नौटियाल पुत्र मुनेंद्र दत्त नौटियाल, निवासी टिहरी गढ़वाल, लाइफ जैकेट पहनकर नदी की धारा पार कर टापू तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान आशंका जताई जा रही है कि तेज बहाव में उनकी जैकेट खुल गई और वे धारा में बहकर डूब गए।

दल के अन्य सदस्यों ने कड़ी मशक्कत कर सुरेंद्र नौटियाल को बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट और थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि चौकी प्रभारी देवाल सतेन्द्र सिंह बुटोला ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया है। साथी जवान की असमय मौत से पूरे एनडीआरएफ दल में गहरा शोक व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!