स्वीकृत कार्यों की सभी निविदाएं न खुलने से ठेकेदारों में रोष
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 2 नवंबर । विकासखंड देवाल में सिंचाई खंड थराली के द्वारा जिला योजना 2023-24 में स्वीकृत 15 कार्यों में से केवल 8 ही कार्यों की खुली निविदाएं आमंत्रित करने एवं शेष 7 कार्यों की आज तक खुली निविदाएं आमंत्रित नही किए जाने पर देवाल के ठेकेदारों ने रोष व्यक्त करते हुए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को एक संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपकर रोके गए कार्यों की खुली निविदा आमंत्रित किए जाने की मांग की है।
ठेकेदार महावीर बिष्ट, किशोर घुनियाल, हरेंद्र सिंह कोटड़ी, कंचन बिष्ट, गंगा सिंह, महिपाल सिंह ने सिंचाई विभाग थराली के अधिशासी अभियंता को भेजें पत्र में कहा है कि देवाल ब्लाक के चोटिंग गद्देरे, मेलखेत मंदिर, रामपुर पिंडर नदी के किनारे, तलखोला,पदमल्ला में सुरक्षा दीवारों के साथ ही फल्दिया नहर एवं नलधुरा नहर की खुली निविदाएं आमंत्रित नही की गई हैं।
ज्ञापन में आशंका जताई गई हैं कि इन कार्यों पर अल्पकालीन निविदा लगा कर अपने लोगों को कार्य देने का प्रयास किया जा सकता हैं। जिससे सरकारी राजस्व की हानी होने की आशंका जताते हुए रोके गए कार्यों की खुली निविदाएं आमंत्रित किए जाने की मांग की हैं।
——+
इस संबंध में पूछे जाने पर सिंचाई विभाग के प्रभारी अधिशासी अभियंता राजकुमार चौधरी ने बताया कि सभी कार्यों की खुली निविदाएं आमंत्रित की जाएगी। निविदाएं चरणबद्ध रूप से निकाली जा रही हैं। दिसंबर तक सभी स्वीकृति योजनाओं की निविदाएं आमंत्रित कर ली जाएगी।
