गंभीर पेयजल संकट से गुजर रहे हैं गौचरवासी, जल संस्थान के अफसरान बेखबर
-दिग्पाल गुसाईं की रिपोर्ट –
गौचर, 15 मार्च। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में पेयजल संकट बरकरार रहने से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ताजुब तो इस बात का है कि शिकायत करने के बाद भी जल संस्थान के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी रही है।
पालिका क्षेत्र को पेयजल आपूर्ति करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर जहां प्राकृतिक श्रोत से योजना को जोड़कर लाखों लीटर क्षमता के टैंक बनाए गए हैं वहीं रीवर बैंक फिल्टरेसन योजना के तहत अलकनंदा नदी से पेयजल लिफ्ट पंप योजना भी बनाई गई। लेकिन विडंबना इस बात की है यहां पेयजल लाइनों का क्षतिग्रस्त होना, पेयजल लिफ्ट पंप योजना का खराब होना आम बात हो गई है। इन योजनाओं को संचालित करने के लिए जहां पेयजल पाइप लाइनों के देखभाल के लिए अलग अवर अभियंता तथा लिफ्ट पंप योजना का जिम्मा दूसरे अवर अभियंता को सौंपा गया है।
विभाग के अधिशासी अभियंता का निवास स्थान भी गौचर में है इसके बाद भी क्षेत्र की पेयजल योजना अमूमन पटरी से उतरी हुई नजर आती है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता मनोज कुमार भी पेयजल संकट का कारण नहीं बता पाए।
वर्तमान में पिछले चार पांच दिनों से पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 के बंदरखंड,पलसारी, द्रोणागिरी,पलसारी आम के अलावा मुख्य बाजार में पेयजल का संकट गहराया हुआ है। इस संबंध में जब जल संस्थान के कर्मचारियों से पूछने पर पता चला कि लिफ्ट पंप योजना की में खराबी होने की वजह से पानी की आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है।
लिफ्ट पंप योजना का जिम्मा संभाल रहे अवर अभियंता का कहना है कि मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। शनिवार को वार्ड सभासद विनोद कनवासी के नेतृत्व में उपभोक्ताओं ने खाली वर्तनों के साथ जल संस्थान के गौचर कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा काटा। जल संस्थान के अवर अभियंता आइसा कनवासी का कहना है लिफ्ट पंप योजना पर टेक्निकल फाल्ट आने की वजह से यह नौबत आई है इसे जल्दी ठीक करा लिया जाएगा।