आपदा/दुर्घटनाब्लॉग

आवारा कुत्तों और उत्पाती बंदरों से परेशान हैं गौचरवासी

-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –
पालिका क्षेत्र में लंबे समय से आवारा कुत्तों व बंदरों के आतंक से क्षेत्रवासी खासे परेशान हैं। व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने पालिका अध्यक्ष से आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।

पालिका क्षेत्र में आवारा कुत्तों व बंदरों की बढ़ती संख्या क्षेत्र वासियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। दिनभर जहां बंदर, लंगूर फसलों को नुक्सान पहुंचाने के साथ ही लोगों के घरों के अंदर घुसकर खाने पीने के सामान उठाकर ले जा रहे हैं। भगाने पर काट खाने को दौड़ रहे हैं।

वहीं आवारा कुत्तों के डर से अंधेरा होते ही लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। आवारा कुत्तों के अलावा बंदर, लंगूर अब तक कई लोगों को घायल कर चुके हैं।

व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल का कहना है कि गत दिवस आवारा कुत्तों ने पनाई निवासी अध्यापक भरत सिंह नेगी के अलावा एक अबोध बालिका को काट खाया है। उनका कहना है कि वे इन आवारा जानवरों से निजात दिलाने के लिए लंबे समय से शासन प्रशासन को ज्ञापन देते थक गए हैं। लेकिन कोई सुनने को ही तैयार नहीं है।उन्होंने पालिका अध्यक्ष संदीप नेगी से इन आवारा जानवरों से क्षेत्र की जनता को निजात दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!