खेल/मनोरंजन

देहरादून में रिखणीखाल विकास समिति की दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता शुरू

देहरादून, 20 दिसंबर (प्रभुपाल )। रिखणीखाल विकास समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, हरिद्वार बाईपास रोड, देहरादून के परिसर में हुआ। यह प्रतियोगिता रिखणीखाल प्रखंड के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवासरत खिलाड़ियों के लिए 20 एवं 21 दिसंबर 2025 को आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस का उद्घाटन भारतीय वालीबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित श्री अरुण सूद ने किया। इस अवसर पर सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री विपिन बलूनी तथा राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित श्री जयमल सिंह नेगी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा, दमखम और जोश दिखाने का अवसर देती हैं, साथ ही क्षेत्रीय एकता, आपसी मेल-मिलाप और सामाजिक सौहार्द को भी मजबूती प्रदान करती हैं।
देहरादून रिखणीखाल विकास समिति एक पंजीकृत सामाजिक संस्था है, जो जनपद गढ़वाल के रिखणीखाल क्षेत्र के उन निवासियों की अपनी संस्था है, जो वर्तमान में देहरादून में निवासरत हैं। समिति द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रकार के खेल आयोजनों के माध्यम से युवाओं को खेलों से जोड़ने एवं सामाजिक एकता को मजबूत करने का प्रयास किया जाता है। गत वर्ष भी इसी परिसर में वालीबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता की पहल और प्रेरणा का श्रेय ग्राम चुरानी, रिखणीखाल निवासी श्री शैलेंद्र सिंह नेगी, पीसीएस को जाता है, जो वर्तमान में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नैनीताल के पद पर कार्यरत हैं। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और सतत प्रयासों से यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जा रही है।
इस वर्ष प्रतियोगिता दो आयु वर्गों—45 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक—में आयोजित की जा रही है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया, जबकि 45 वर्ष से कम आयु वर्ग में सात टीमों की भागीदारी रही। प्रथम दिवस की लीग प्रतियोगिता में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में बराई धूरा एवं गवाणा द्वारी की टीमों ने दो-दो मैच जीतकर बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं कंडिया, आदर्श ग्राम कुमाल्डी एवं भयांसू की टीमों ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की। 45 वर्ष से कम आयु वर्ग में रजबौ, अकेला फ्रेंड्स क्लब, मंदाकिनी क्लब कुमाल्डी एवं किल्बौखाल की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्रतियोगिता को रोमांचक बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन समिति के महासचिव श्री जयपाल सिंह रावत ने कुशलता से किया। समिति के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह नेगी एवं क्रीड़ा सचिव श्री सतेंद्र सिंह रावत ने खिलाड़ियों से अनुशासन, खेल भावना एवं आपसी एकता बनाए रखने का आह्वान किया तथा आयोजन को सफल बनाने में सभी के सहयोग की सराहना की।
इस अवसर पर समिति के प्रदीप रावत (पूर्व मुख्य शिक्षा अधिकारी), प्रद्युम्न सिंह रावत, रूप सिंह रावत, लीला सिंह रावत, कर्नल श्याम सिंह गुसांई, सुशील जोशी (पूर्व अध्यक्ष), होशियार सिंह रावत, प्रभुपाल सिंह रावत, रामपाल सिंह नेगी, मोहन सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष दिनेश गुसांई, 19 गढ़वाल राइफल्स से संजय रावत सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!