सुरक्षा

यूपीएससी एनडीए परीक्षा में आरआईएमसी का शानदार प्रदर्शन : 27 में से 22 कैडेट्स हुए सफल

Once again reaffirming its legacy as the ‘Cradle of Excellence’, the Rashtriya Indian Military
College (RIMC), Dehradun, has achieved remarkable success in the UPSC NDA Written
Examination (II) 2025 held on 14 September 2025. Out of 27 cadets who appeared for the
examination, an impressive 22 cadets have successfully qualified, showcasing the
institution’s unwavering commitment to academic excellence and holistic development.

 

देहरादून,  06 अक्टूबर । ‘क्रैडल ऑफ एक्सीलेंस’ के रूप में प्रसिद्ध राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC) ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा को कायम रखते हुए शानदार उपलब्धि हासिल की है। 14 सितम्बर 2025 को आयोजित यूपीएससी एनडीए लिखित परीक्षा (II) 2025 में कॉलेज के 27 में से 22 कैडेट्स सफल घोषित हुए हैं।

विशेष रूप से, पहली बार परीक्षा देने वाले 18 में से 15 कैडेट्स ने सफलता प्राप्त की, जो कॉलेज की मजबूत शैक्षणिक तैयारी और अनुशासित प्रशिक्षण का प्रमाण है।

कॉलेज के कमांडेंट कर्नल राहुल अग्रवाल ने कहा कि, “RIMC केवल परीक्षा की तैयारी नहीं कराता, बल्कि राष्ट्र की सेवा के लिए चरित्रवान और नेतृत्व क्षमता से संपन्न अधिकारी तैयार करता है।”

उन्होंने बताया कि सफल कैडेट्स के लिए शीघ्र ही SSB (सर्विस सिलेक्शन बोर्ड) की विशेष तैयारी आरंभ की जाएगी, ताकि वे चयन प्रक्रिया के अगले चरण में आत्मविश्वास और मानसिक दृढ़ता के साथ शामिल हो सकें।

कर्नल अग्रवाल ने इस सफलता का श्रेय NDA सेल, समर्पित शिक्षकों और कैडेट्स के अनुशासित परिश्रम को दिया। यह उपलब्धि आरआईएमसी की उस गौरवशाली परंपरा का प्रमाण है जो अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति जैसे मूल्यों पर आधारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!