जोशीमठ के ऋषभ कपरुवाण को गोल्ड मेडल, दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने किया सम्मानित
ऋषिकेश/ज्योतिर्मठ, 23 जनवरी। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ललित मोहन शर्मा कैंपस, ऋषिकेश में आयोजित छठे दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड के विभिन्न विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 83 होनहार विद्यार्थियों को कुलाधिपति एवं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इन मेधावी छात्रों में सीमांत नगर जोशीमठ के निवासी ऋषभ कपरुवाण भी शामिल रहे, जिन्हें उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि के लिए गोल्ड मेडल से नवाजा गया।
दीक्षांत समारोह में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति नरेन्द्र कुमार जोशी सहित राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, शिक्षाविद और अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोपेश्वर के छात्र ऋषभ कपरुवाण मूल रूप से जोशीमठ के निवासी हैं। वे स्वास्थ्य विभाग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत राजेश कपरुवाण के पुत्र हैं। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार, परिजन और नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए ऋषभ को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
