क्षेत्रीय समाचार

पीजी कॉलेज नागनाथ पोखरी में पीटीए का गठन: ऋषि प्रसाद भट्ट बने अध्यक्ष

पोखरी, 19 नवंबर (राणा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में अभिभावक–शिक्षक संघ (पीटीए) की कार्यकारिणी वर्ष 2025–26 के गठन हेतु मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत पीटीए के पदेन सचिव एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. नन्दकिशोर चमोला द्वारा अभिभावकों के स्वागत, पीटीए की कार्यप्रणाली तथा पदाधिकारियों के कर्तव्यों के विस्तृत परिचय के साथ हुई। इसके उपरांत औपचारिक निर्वाचन प्रक्रिया आरंभ की गई।

सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।पीटीए के सभी पदों पर पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से निर्विरोध हुआ। नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार है—

अध्यक्ष: ऋषि प्रसाद भट्ट

उपाध्यक्ष: मुन्नी देवी पंत

सह-सचिव: तेजपाल सिंह रावत

कोषाध्यक्ष: सूरज लाल

कार्यकारिणी सदस्य:

रामेश्वर प्रसाद चमोला

प्रबल सिंह रावत

जगदीश प्रसाद जोशी

बिमला पंत

मीना देवी

गुड़िया देवी

 

बैठक में पारित प्रमुख प्रस्ताव

बैठक में महाविद्यालय के विकास और शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए, जिनमें प्रमुख हैं—

महाविद्यालय में स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुदृढ़ शैक्षिक वातावरण बनाए रखना।

अंग्रेजी विषय के रिक्त पद को शीघ्र भरने के लिए कार्रवाई।

एम.ए. (इतिहास, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र) एवं एम.एससी. (जंतु विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) खोलने हेतु प्रस्ताव निदेशालय को भेजना।

महाविद्यालय को उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए जाने हेतु आवश्यक प्रयास।

छात्र–छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विविध पहलें शुरू करना।

अधिकारियों ने अभिभावकों से सहयोग का आह्वान किया

महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार जुयाल ने अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कॉलेज के विकास में सक्रिय सहयोग का आग्रह किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रीटा शर्मा ने छात्र–छात्राओं की संख्या बढ़ाने और विशेषकर छात्राओं के ड्रॉपआउट को कम करने हेतु अभिभावकों से सहयोग मांगा।

सभा का समापन डॉ. नन्दकिशोर चमोला द्वारा सभी अभिभावकों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा प्रतिभागियों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

बैठक में गिरीश चन्द्र सती, महिपाल सिंह रावत, कमल लाल, मीरा देवी, राजेश्वरी देवी, पायल देवी, गुड्डी देवी, अन्तु देवी, सुमति किमोठी, रेखा देवी, विजया देवी सहित महाविद्यालय के कर्मचारी नवनीत सती और विजयपाल, तथा अन्य प्राध्यापक–कर्मचारी और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!