प्रो. रीटा शर्मा ने नागनाथ पोखरी महाविद्यालय में प्राचार्य पद संभाला
पोखरी, 11 सितम्बर (राणा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नागनाथ पोखरी को एक वर्ष बाद स्थायी प्राचार्य मिल गई हैं। बुधवार को प्रोफेसर रीटा शर्मा ने विधिवत रूप से प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वे जसपुर महाविद्यालय में भी प्राचार्य रह चुकी हैं।
कार्यभार संभालने के बाद प्रो. शर्मा ने पूर्व प्राचार्य के साथ बैठक कर महाविद्यालय की कार्यप्रणाली एवं विभागीय समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने छात्र संख्या बढ़ाने और संस्थान की सुविधाओं को जनसामान्य तक पहुँचाने का आश्वासन दिया।
हिमालया दिवस पर भूगोल विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में भाग लेते हुए उन्होंने कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करना तथा अधिकाधिक विद्यार्थियों को जोड़ना रहेगा।
प्रो. शर्मा के स्वागत में विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विज्ञान, वाणिज्य, पुस्तकालय और अन्य विभागों के शिक्षक एवं कर्मचारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।
