ऋतु खण्डूड़ी उत्तराखण्ड की पहली महिला विधानसभाध्यक्ष होंगी

Spread the love

देहरादून, 24 मार्च (उहि)। कोटद्वार की विधायक ऋतु भूषण खण्डूड़ी उत्तराखण्ड विधानसभा की अगली अध्यक्ष होंगी। वह प्रदेश की पहली महिला विधानसभाध्यक्ष होंगी। विधानसभा अध्यक्ष का विधिवत चुनाव 26 मार्च को होना है।


विधानसभा अध्यक्ष पद के लिये नामांकन की निर्धारित तिथि 24 मार्च को केवल ऋतु खण्डूड़ी द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नामांकन के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। चूंकि इस पद के लिये केवल एक नामांकन दाखिल हुआ है, इसलिये श्रीमती ऋतु का निर्विरोध निर्वाचन निश्चित हो गया है। अब 26 मार्च को केवल औपचारिक घोषणा होनी है। ऋतु खण्डूड़ी पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचन्द्र खण्डूड़ी की सुपुत्री हैं।
श्रीमती ऋतु भूषण खण्डूड़ी पिछली बार पौड़ी जिले की यमकेश्वर सीट से विधायक थीं, लेकिन इस बार उन्हें यमकेश्वर से हटा कर कोटद्वार सीट से लड़ाया गया। लेकिन किश्मत ने उनका साथ दिया और वह अजेय माने जा रहे कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह नेगी को परास्त करने में कामयाब हो गयीं। कहां तो उनका टिकट कटने से उनका राजनीतिक भविष्य अधर में लटका माना जा रहा था और कहां कठिन समझी जाने वाली कोटद्वार सीट भी उन्होंने संयोग से जीत ली और अब प्रदेश की पहली महिला विधानसभाध्यक्ष बनने का उन्हें सौभाग्य मिल गया।
श्रीमती ऋतु प्रदेश की पांचवीं विधानसभाध्यक्षा होंगी। प्रदेश के पहले और अंतरिम विधानसभा के अध्यक्ष प्रकाश पन्त थे। दूसरी और पहली निर्वाचित विधानसभा के अध्यक्ष का पद पर यशपाल आर्य, तीसरी विधानसभा के हरबंश कपूर और चौथी विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल रहे। श्री अग्रवाल इस बार कैबिनेट मंत्री बने हैं। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत 26 मार्च को पदमुक्त हो जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!