गुज्जर बच्चों ने मनाया मोहंड में वन्य जीव सप्ताह ; चर्चा की वन्य जीवों एवं पेड़ों की
By- Usha Rawat
देहरादून, 3 अक्टूबर। रूरल लिटिगेशन एंड एंटाइटलमेंट (रलेक) चेयरमैन एवं वन छेत्राधिकारी चिल्लावाली रेंज के सयुंक्त प्रयास से बुधवार को वन्य जीव सप्ताह को एक पर्व के रूप में मनाया गया। जिसकी संयुक्त अध्यक्षता वन छेत्राधिकारी श्रीमती शीतल सिंह ने की।
प्रतिमा मेनन ने नेट के माध्यम से छात्र – छात्राओं से वन्य जीवों एवं पेड़ों की महत्ता के बारे में चर्चा की। वन आरक्षी लव कुमार सिंह , मनोज सिंह एवं अन्य वन्य कर्मी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
मुख्याध्यापक सुलेख चंद , नीरज कुमार, श्रीमती वियजयलक्ष्मी , श्रीमती सुनीता तथा राजेंद्र राणा सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। रैली एवं गोष्ठी का आयोजन श्री गुरुदेव सिंह मुख्याध्यापक तथा सहायक अध्यापक / अध्यापिकाओं ने किया।
स्वर्गीय पद्मश्री अवधेश कौशल द्वारा संस्थापित तथा अब रलेक अध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा मेनन द्वारा संचालित विद्यालय शिवालिक तलहटी में ब्लू स्टार वन गुज्जर अपर प्राइमरी स्कूल मोहंड नाम से लगभग 26 वर्षो से निर्धन एवं घुमन्तु वन गुजर बच्चों को अध्ययन का अवसर प्रदान करता आ रहा है।