राड़ी टॉप के निकट ओरछा बैंड के पास चट्टान गिरने से गंगोत्री यमुनोत्री घाटियों का सम्पर्क कटा
उत्तरकाशी, 14 सितम्बर। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर राड़ी टॉप के निकट ओरछा बैंड के पास आज प्रातः सड़क पर चट्टान गिरने के कारण यातायात बाधित हो रखा है। मौके पर जेसीबी मशीन भेजी गई थी लेकिन सड़क पर गिरे बोल्डर्स का आकार काफी बड़ा होने के कारण इन्हें जेसीबी की सहायता से हटाया जाना संभव नहीं हो पा रहा है।
जिसे देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इस सड़क का रखरखाव करने वाले संगठन एनएचआईडीसीएल को मौके पर अविलंब ब्रेकर मशीन सहित अन्य आवश्यक उपकरण व मशीनों को जुटाकर यातायात को सुचारू करने के निर्देश दिए हैं।
इस क्षेत्र में धारी कफनोल के वैकल्पिक मार्ग पर यातायात सुचारू है। एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों ने बताया है कि सिलक्यारा से ब्रेकर मशीन मौके के लिए भेज दी गई है।