विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी के कार्यालय को जानें वाली सड़क बनी तालाब
–कोटद्वार से राजेंद्र शिवाली –
नगर निगम कोटद्वार के मालगोदाम रोड़ पर लोक निर्माण विभाग दुगडडा की घोर लापरवाही का खामियाजा स्थानीय आमजन और व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है।
मालगोदाम रोड से खोह नदी स्थित झूला पुल तक सड़क निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन मालगोदाम रोड पर क्षेत्रीय विधायक एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूड़ी के कैम्प कार्यालय से कुछ ही दूरी पर ठेकेदार द्वारा सड़क तो खोद दी गई, लेकिन उसे बनाना भूल गया है।
यहां पर खोदी गई सड़क ने अब तालाब का रूप ले लिया है, जिसमें बिन बरसात पानी भरा होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं, इसके पास ही दो-दो स्कूल हैं और बच्चों को विद्यालय में जाने के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा यहां वाहनों का भी जाम लग रहा है।
चर्चा है कि संबंधित ठेकेदार लोनिवि अधिशासी अभियंता का रिश्तेदार हैं, जिस कारण वह हिटलरशाही अंदाज में सड़क निर्माण कार्य कर रहा है। यह ठेकेदार भी रुड़की का बताया है। स्टेशन रोड से जुड़ने वाली इस रोड़ का आगे मोड़ तक सड़क का काम काफी समय से रुका हुआ था।
यहां के लोगो ने जनप्रतिनिधि से लेकर लोक निर्माण। विभाग के अधिकारियों तक गुहार लगाई तब जाकर इस रोड़ में काम शुरु हुआ, लेकिन काफी दिन पहले ठेकेदार ने एक साइड की सड़क तो खोद दी, लेकिन अभी तक पूरी सड़क न तो खोदी और ना ही इसे अब तक दोबारा बनाया है।
खोदी गई सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है जो अब लोगों के लिए भारी मुसीबत बनता जा रहा है, लेकिन ‘अंधेर नगरी, चौपट राजा’ वाली कहावत बनी हुई है। कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। यहां गडढ़ों में पानी भरने से आसपास मक्खी, मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। साथ ही बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा दुर्घटना होने का भी अंदेशा बना रहता है।