Front Pageआपदा/दुर्घटना

पहाड़ी गिरने से थराली के एक युवक की मौत, दो अन्य घायल

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-

थराली, 3 जुलाई। थराली -देवाल-वांण नंदा देवी राजजात राजमार्ग पर पहाड़ी गिरने से उसकी चपेट में आने से थराली के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई हैं। जबकि दो अन्य घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर सायं थराली -देवाल-वांण राजमार्ग पर किमी 10 के पास ग्वालदम तिराहे के पास अचानक मार्ग की पहाड़ी से मलवा आ गिरा इसी दौरान यहां से स्कूटी सवार तीन युवक स्कूटी नंबर यूके 14 ए 4940 जा रही थी जोकि मलवे की चपेट में आ गई, जिससे थराली के राड़ीबगड़ के 21 वर्षीय नितीन चंदोला पुत्र गिरीश चंदोला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई हैं। जबकि थराली के ही राड़ीबगड़ निवासी 30 वर्षीय सतीश नेगी पुत्र संग्राम सिंह चालक एवं 24 वर्षीय सागर जोशी पुत्र प्रमोद कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी देवाल लाया गया। जहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शहजाद अली के नेतृत्व में घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को ही हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही थराली थाना से थानाध्यक्ष देवेंद्र पन्त, देवाल से पुलिस चौकी प्रभारी एसआई विनोद रावत एवं थराली देवाल से राजस्व विभाग का दल बचाव एवं राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचा दल ने मलवें में फंसी स्कूटी को कड़ी मशक्कत के बाद बहार निकाला उधर लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने बताया कि देर रात 8.20 मिनट पर सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया हैं।इस घटना से थराली क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। पुलिस ने पीएचसी देवाल में रखे युवक के शव को कब्जे में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!