टीएमयू की विकास यात्रा में नॉन-टीचिंग स्टाफ का भी रोल महत्वपूर्ण:कुलाधिपति

Spread the love

moradabad, 12 August.

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन नॉन-टीचिंग स्टाफ की पीठ थपथपाते हुए बोले, यूनिवर्सिटी की विकास यात्रा में नॉन-टीचिंग स्टाफ की भी उल्लेखनीय भूमिका है। इसीलिए इनका स्किल्स डवलपमेंट समय की दरकार है। इनके व्यावसायिक अपडेशन के लिए अब अपने विषय का एक्सपर्ट होना जरूरी है। कुलाधिपति श्री जैन सेंटरफॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट-सीटीएलडी विभाग की ओर से नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए कौशल विकास कार्यक्रम के शुभारम्भ मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर कुलपति प्रो. रघुवीर  सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, लॉ कॉलेज के डीन प्रो. हरबंश दीक्षित,छात्र कल्याण निदेशक प्रो. एमपी सिंह, सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो.आरएन कृष्णिया आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।

कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह ने कहा, हमें हमारे नॉन-टीचिंग स्टाफ केमहत्व को समझना और समर्थन करना चाहिए। ये हमारे संस्थान कीसफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह स्किल एन्हांसमेंट कार्यक्रम उन्हें उनकी भूमिकाओं में अग्रणी बनाने के लिए उन्हें आवश्यक साधन प्रदान कर रहा है। हम संयुक्त   उपलब्धियों के साथ अधिक सामर्थ्यपूर्ण भविष्य की ओर प्रोत्साहित करने में विश्वास रखते हैं।

सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो. आरएन कृष्णिया ने बताया, स्किल एन्हांसमेंट कार्यक्रम का उद्देश्य नॉन-टीचिंग स्टाफ को उनकी भूमिकाओं में सक्षमता और ज्ञान को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम उन्हें विशेषज्ञत और संबंधित क्षेत्रों में  नवीनतम तकनीकों में एक्सपर्ट करना है, ताकि ये सोशल मीडिया का कार्यक्षेत्र में उपयोग, इनफॉर्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, सॉफ्ट स्किल्स, ऑफिस मैनेजमेंट स्किल्स से लैस हो सकें। नॉन-टीचिंग स्टाफ यूनिवर्सिटी के सतत प्रगति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में उनके संभावित भविष्य के लिए स्किल एन्हांसमेंट और संवर्धन (प्रमोशन) अत्यंत महत्वपूर्ण है।

दूसरी ओर स्किल एन्हांसमेंट कार्यक्रम के समापन पर रजिस्ट्रार डॉ.आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन और सीटीएलडी के निदेशक प्रो. आरएन कृष्णिया ने सभी नॉन-टीचिंग प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए। नॉन-टीचिंग स्टाफ के इस कौशल विकास कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की वर्कशॉप, सेमिनार और इंटरैक्टिव सत्र शामिल हुए। कुशलता के विभिन्न पहलुओं जैसे- सोशल मीडिया, ऑफिस मैनेजमेंट, इनफॉर्मेशन कम्युनिकेशन तकनीक का
समावेश, और ग्राहक सेवा की उत्कृष्टता को बढ़ाने हेतु सॉफ्ट स्किल्स जैसे विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में सीटीएलडी के निदेशक प्रो. आरएन कृष्णिया ने कार्यालय प्रबंधन कौशल के विकास, सोशल मीडिया कौशल जबकि सीटीएलडी ट्रेनर सुश्री चार्वी खत्री ने मार्केटिंग पर प्रशिक्षण दिया। सीटीएलडी के उपनिदेशक श्री दिलीप वार्ष्णेय और सीटीएलडी प्रशिक्षक श्री प्रदीप पंवार ने आईसीटी पर प्रशिक्षण दिया। सीटीएलडी प्रशिक्षक श्री अंकित शर्मा ने सॉफ्ट स्किल्स को लेकर तमाम टिप्स दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!