Front Page

रोटरी क्लब कोटद्वार ने समारोह पूर्वक मनाया रोटरी इंटरनेशनल डे

कोटद्वार, 2 जुलाई (शिवाली)। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान में डाॅक्टर्स डे व सीए डे मनाया गया। इस मौके पर दो डॉक्टर व एक सीए को सम्मानित किया गया। साथ ही रोटरी इन्टरनेशनल डे भी समारोह पूर्वक मनाया गया। माई च्वाइस में आयोजित समारोह का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष गुरूवचन सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर व सीए समाज के मुख्य स्तम्भ होते हैं। वे समाज में मुख्य भूमिका निभाते हुए स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करते है।

क्लब ट्रेनर वाईपी गिलरा ने रोटरी इन्टरनेशनल के बारे मे विस्तार से बताया। विपिन बक्शी ने सदस्यता वृद्धि पर जोर दिया। इस अवसर पर डाॅ0 विजय मैठानी, डाॅ0 एनपी पोखरियाल, अवधेश अग्रवाल, कमल गुप्ता, अनीत चावला, विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर, अनिल भोला ने विचार व्यक्त किए।

समारोह में डाॅ0 विजय कुमार मैठानी, डाॅ0 एनपी पोखरियाल व सीए अवधेश अग्रवाल को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए शाल ओढाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, कुलदीप अग्रवाल, प्रतिभा गुप्ता, अमित अग्रवाल, शरत चन्द गुप्ता, अनिल भोला, गोपाल बंसल, संजीव अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर, बीना रावत, दीपक भाटिया, अनुराग अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, धनेश अग्रवाल , धीरजधर बछवान, दिनेश चन्द्र, दिनेश रस्तोगी, राजपाल आनन्द, ऋषि ऐरन, मनीष अग्रवाल, नरेंद्र गोयल आदि सदस्य उपस्थित थे। संचालन सचिव डीपी सिंह ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!