क्षेत्रीय समाचार

ज्योतिर्मठ में संघ शताब्दी वर्ष कार्यक्रम, प्रान्त प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र बोले— विकास के नाम पर विनाश से सावधान रहें

ज्योतिर्मठ, 5 अक्टूबर (कपरूवाण)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तराखंड प्रान्त प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने कहा कि नागपुर से प्रारंभ हुआ संघ का कार्य आज न केवल भारतवर्ष में, बल्कि विश्व के साठ से अधिक देशों में सक्रिय रूप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वप्रसिद्ध ज्योतिर्मठ में संघ के शताब्दी वर्ष का कार्यक्रम बड़े स्तर पर होना गर्व और सौभाग्य की बात है।

डॉ. शैलेन्द्र यहां श्री बद्रीनाथ वेद वेदांग स्नातकोत्तर संस्कृत महाविद्यालय परिसर में ज्योतिर्मठ नगर के स्वयंसेवकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस सनातन भाव का कार्य आद्य जगद्गुरु शंकराचार्य, स्वामी विवेकानंद और स्वामी दयानंद सरस्वती ने किया, उसी दिशा में कार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कर रहा है।

उन्होंने भगवान श्रीराम के उदाहरण का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान राम ने वनवासी, आदिवासी, बानर, रीछ, शोषित और वंचित वर्गों को शस्त्र एवं शास्त्र की शिक्षा देकर एक सशक्त सेना तैयार की और उसी के बल पर लंका पर विजय प्राप्त की। उन्होंने कहा कि संगठन में ही शक्ति निहित होती है, और गुरुकुल परंपरा में शास्त्र और शस्त्र दोनों का अध्ययन सदैव रहा है।

उत्तराखंड में सुरंगों के अंधाधुंध निर्माण और सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह विकास नहीं बल्कि विनाश का संकेत है। उन्होंने कहा, “हिमालय देश की प्यास बुझा रहा है, पर यदि इस प्रकार का अनियंत्रित विकास जारी रहा तो कहीं हिमालय ही प्यासा न रह जाए। इस पर गंभीर चिंतन की आवश्यकता है।”

प्रान्त प्रचारक ने अपने उद्बोधन में देश की आजादी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका, संगठन के सौ वर्षों के संघर्ष और उपलब्धियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, शस्त्र पूजन, अमृत वचन और एकल गीत से हुई। इसके उपरांत संघ प्रार्थना और पथ संचलन आयोजित किया गया, जो संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से होते हुए बद्रीनाथ–मलारी तिराहे तक संपन्न हुआ। पथ संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

संघ शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में विभाग प्रचारक मनोज जी, जिला प्रचारक मिथलेश जी, नगर संचालक दाताराम मिश्रा, नगर कार्यवाह दर्वेश्वर थपलियाल, सह नगर कार्यवाह प्रकाश पंवार, विभाग प्रचार प्रमुख शंभू प्रसाद चमोला, प्रचार प्रमुख कैलाश भट्ट, सह प्रचार प्रमुख हर्षित जैन, व्यवस्था प्रमुख दाताराम बर्थवाल और सेवा प्रमुख जयपाल बिष्ट सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!