रुद्रांशी असवाल का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन
पोखरी, 10 अक्टूबर (राणा)। शिवांगी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, पोखरी की कक्षा 5 की छात्रा कुमारी रुद्रांशी असवाल ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (2025-26) में कबड्डी एवं खो-खो दोनों खेलों के लिए चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्येंद्र बुटोला तथा समस्त अध्यापकगणों ने रुद्रांशी को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य बुटोला ने कहा कि “रुद्रांशी ने अपनी लगन, अनुशासन और दृढ़ इच्छाशक्ति से यह सिद्ध किया है कि अवसर भले सीमित हों, परंतु संकल्प असीम हो तो सफलता स्वयं रास्ता बना लेती है।” उन्होंने कहा कि रुद्रांशी की यह उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है।
इस अवसर पर निकिता नेगी, हर्षवर्धन चमोला, ताजबर नेगी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
