कार्तिक स्वामी मंदिर दर्शनार्थ पहुंचे साधु की तबियत विगडने से मौत
पोखरी, 15 मई (राणा)। चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के मध्य में स्थापित प्राचीन कार्तिकेय स्वामी मंदिर में पहुंचे साधुओं के एक दल के साधू की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गयी। मृतक साधू तमिलनाडू राज्य का बताया गया है।
थाना पोखरी के प्रभारी मनोज सिरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि कोयम्बतुर तमिलनाडु राज्य के 3- 4 साधुओं का एक दल चारधाम यात्रा पर आए था, जो कार्तिक स्वामी मंदिर में आगामी 18 मई को होने वाली 108 शंख पूजा और दर्शनार्थ हेतु कल शाम मंगलवार को कार्तिक स्वामी मंदिर पहुंचे थे, जिसमें से एक साधु जिसका नाम षणमुगम पुत्र बेकटा चलमय निवासी चिंदबरम कॉलोनी कोयंबटूर तमिलनाडु उम्र लगभग 49 वर्ष है, का रहने वाला हैं। कल शाम अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया जिसे पुलिस उपचार हेतू मंदिर से कनकचौरी लायी और वहां से 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में लायी जिसे डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया।
मृतक के संबंध में मृतक की पत्नी व अन्य पारिवारिक सदस्यों से संपर्क कर सूचित कराया गया है। पुलिस द्बारा पंचनामा भरकर साधु के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय उप चिकित्सालय कर्णप्रयाग ले जाया गया है ।
वहीं सीएचसी अधीक्षक डाक्टर प्रियम गुप्ता से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि साधु की सीएचसी में इंट्री से पहले ही मौत हो गई थी । पुलिस द्बारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग लेजाया जा रहा है ।