ब्लॉगशिक्षा/साहित्य

साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल!!!

 

-गोविंद प्रसाद बहुगुणा-

हमारे स्कूल के दिनों में खासतौर पर गांधी जयंती पर यह गाना बहुत गाया जाता था –
“दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल,
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल”- बाद में पता चला कि यह गाना “जागृति” फिल्म के लिए गीतकार प्रदीप ने इसे लिखा था I मैंने तो सन १९६२ तक कोई फिल्म नहीं देखी थी सिर्फ गाना ही सुना था गांधी जयंती के दिन हमसे कविवर सुमित्रानंदन पंत जी की यह कविता *बापू के प्रति* का पाठ करवाया जाता थाIअपनी हिंदी की पाठ्य पुस्तक में जब इस गीत को पढ़ते थे तो एक बार हंसी जरुर आती थी क्योंकि हमारे एक हिन्दी और आर्ट टीचर श्री सत्यप्रसाद जी जोशी (कर्णप्रयाग निवासी) जो हिन्दी पढ़ाते थे, वह बहुत ही दुबले -पतले शरीर के थे , उन्हें देखकर हमारे साथी लड़के आपस में बोलते थे -“तुम मांसहीन तुम रक्तहीन ,हे अस्थिशेष तुम अस्थिहीन” …
एक दिन जोशी जी के सहयोगी और हमारे ही स्काउट और अंग्रेजी टीचर श्री सिताब सिंह जी कुंवर, जो बहुत ही विनोदी स्वभाव और खिलंदर मिजाज के इंसान थे, ने यह बात उनके कान में डाल दी तो अगले दिन हम लोगों की हाजिरी लग गई क्लास में , लेकिन जोशी जी बड़े उदार हृदय के व्यक्ति थे , उन्होंने कहा शाबाश बेटा ,!! तुमने तो मेरी तुलना एक महान आत्मा महात्मा गांधी जी से की है तो अब बताओ तुम्हें क्या इनाम दूं ? सब लड़के चुप अगले, अगले क्षण की प्रतीक्षा में कि अब क्या होगा? लेकिन वे हंसते हुए क्लास रूम से बाहर चले गये , हमने भी राहत की सांस ली …फिर कभी नहीं दोहराया यह जुमला उनको इंगित करते हुए।
“तुम मांस-हीन, तुम रक्तहीन,
हे अस्थि-शेष! तुम अस्थिहीन,
तुम शुद्ध-बुद्ध आत्मा केवल,
हे चिर पुराण, हे चिर नवीन!…’
रुद्रप्रयाग में हमारे सभी टीचर और प्रधानाचार्य बड़े टैलेंटेड लोग रहे । एक बार खुर्जा निवासी श्री रामदास जी जब प्रधानाचार्य वहां पर तबादले पर आये थे तो वे भी बहुत ही रचनाशील विद्वान व्यक्ति थे। उन्होंने बालू से निर्मित गांधी जी का एक पोट्रेट बनाकर प्रधानाचार्य कक्ष में सजा दिया था और रुद्रप्रयाग में अलकनंदा- मंदाकिनी नदियों के संगम का एक मॉडल चित्र सीमेंट से स्वयं बनाकर अपने कक्ष के एक कोने को दर्शनीय बना था ….आज के पब्लिक स्कूलों ऐसे टीचर मुश्किल से ही मिलेंगे।
GPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!