पोखरी में आचमन अभियान के तहत चलाया जा रहा सफाई अभियान हुआ सम्पन्न
पोखरी, 8 फरबरी (राणा)।शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड के निर्देशानुसार आचमन अभियान-II के तहत नगर पंचायत पोखरी के अन्तर्गत पर्यावरण मित्रों द्बारा 3 फरवरी से चलाया जा रहा सफाई अभियान आज सम्पन्न हो गया है ।
नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी और पर्यावरण पर्यवेक्षक अनुराग के नेतृत्व में आचमन अभियान सप्ताह के तहत यह पर्यावरण मित्रों द्बारा 3 फरवरी से शुरू किए गये इस अभियान के तहत नगर पंचायत क्षेत्र के सभी बरसाती नालों एवं जल स्रोतों के साथ साथ आस पास की सफाई कर कूड़ा कचरा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया जिससे साफ सफाई के साथ साथ लोगों को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल ने कहा कि इस प्रकार का अभियान लगातार जारी रहेगा जिससे हम एक पोखरी नगर पंचायत एक स्वच्छ और साफ नगर पंचायत के रूप र्में विकसित हो सके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें और अपने घर का कूड़ा कचरा खुले में न फेंके । इसे नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी को ही दे ।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी बीना नेगी, विजय प्रसाद चमोला आशीष चमोला ,अनुराग रावत सहित तमाम नगर पंचायत कर्मी और प्रर्यावरण मित्र मौजूद थे ।