अम्बेडकर जयंती पर पोखरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया
पोखरी, 14 अप्रैल (राणा) । भाजपा कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की 136 वी जयती धूम धाम से मनाई इस अवसर पर मरीजों को फल वितरित कर सफाई अभियान चलाया गया ।
भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 136 वी जयन्ती को भाजपा कार्यकर्ताओं द्बारा धूमधाम से मनाया गया। यहां लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके आदर्शों पर चलने का आहवान किया ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल, राज्य महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राधारानी रावत और नगर अध्यक्ष अमर सिंह रावत, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ0भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के गांव महू मे एक गरीब और कमजोर परिवार में हुआ था। बहुमुखी प्रतिभा के धनी डाक्टर भीमराव अम्बेडकर ने भारी कष्टों को झेलते हुए 1917 मे कोलम्बिया विश्वविद्यालय से डॉक्टोरेट की उपाधि ग्रहण की तथा सदियों से चली आ रही रुढ़िवादी परम्पराओं को तोड़कर यह साबित किया कि परिस्थितियां कितनी भी कठिन हों उनसे लड़ा जा सकता है और जीता जा सकता है ।
सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़कर दलितों, महिलाओं तथा समाज के दबे कुचले वर्ग के लोगों के हकों के लिए संघर्ष कर उन्हें उनके अधिकारों से नवाजा तथा आधुनिक भारत के संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा समाज के हर ब्यक्ति के लिए मौलिक अधिकारों के प्रावधान की ब्यवस्था करवाई, साथ ही संविधान निर्मात्री सभा की ड्राफ्टिक कमेटी के अध्यक्ष भी रहे। हमें बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के समतामूलक समाज के स्वप्न को साकार करना होगा तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना होगा। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी पोखरी में मरीजों को फल वितरण कर बाजार मे सफ़ाई अभियान चलाया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राधारानी रावत, नगर अध्यक्ष अमर सिंह रावत, मयंक पंत निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पन्त , निवर्तमान भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्र, बीरेंद्र राणा, बीरेंद्र पाल सिंह भण्डारी, डा0 मातवर रावत, दिगपाल नेगी, राज्य महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती , रामेश्वर त्रिपाठी, विजयपाल सिंह रावत,भरत नेगी, दिगपाल नेगी ,दिनेश रडवाल, शुक्रूलाल लोहिया, दीपा रावत, रजना रावत, विष्णु प्रसाद चमोला, सन्तोष चौधरी, रमेश चौधरी,विक्रम नेगी, प्रदीप चौहान, सुभाष रावत, भरत चौधरी, खुशाल सिंह, सुंदरी देवी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।