औली में विश्व पर्यटन दिवस पर चला वृहद स्वच्छता अभियान
झील व आसपास से डेढ़ कुंतल प्लास्टिक कचरा एकत्रित

ज्योतिर्मठ, 27 सितंबर (कपरूवाण)। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शनिवार को विश्वविख्यात हिम क्रीड़ा केंद्र औली में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान औली झील और आसपास के क्षेत्रों से करीब 160 किलोग्राम (डेढ़ कुंतल) से अधिक प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर एमआरएफ सेंटर भेजा गया।
नगर पालिका परिषद ज्योतिर्मठ द्वारा “स्वच्छता ही सेवा अभियान” (17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत यह विशेष अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान झील व ग्लास हाउस क्षेत्र में गहन सफाई कार्य किया गया।
इस स्वच्छता अभियान में पालिका अध्यक्ष देवेश्वरी साह, सभासद सुनीता देवी, आईटीबीपी औली के अधिकारी एवं जवान, हिमबीर, पालिका के स्वच्छता सुपरवाइज़र अनिल कुमार तथा पर्यावरण मित्र सक्रिय रूप से शामिल रहे।
