पोखरी में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत, नगर में चला सफाई अभियान

पोखरी, 17 सितम्बर (राणा)। भारत सरकार एवं शहरी विकास निदेशालय के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पंचायत पोखरी द्वारा पहले दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों एवं पर्यावरण मित्रों ने स्वच्छता की शपथ ली। इसके बाद नगर के बाजार क्षेत्र सहित सभी वार्डों में सफाई अभियान संचालित किया गया, जिसमें कूड़ा-कचरा एकत्र कर उसका उचित निस्तारण किया गया।
अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल, सभी सभासद, अधिशासी अधिकारी बीना नेगी, पर्यावरण पर्यवेक्षक अनुराग रावत, अनिरुद्ध कण्डारी, आशीष चमोला एवं समस्त पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।
