स्वच्छता पखवाड़ा: पोखरी में रैली व सफाई अभियान, लोगों को किया जागरूक

पोखरी, 24 सितम्बर (राणा)। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नगर पंचायत पोखरी, वन विभाग और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सोमवार को संयुक्त रूप से स्वच्छता रैली निकाली। यह रैली पोखरी बाजार से शुरू होकर विनायक धार, टावर कॉलोनी होते हुए पेट्रोल पंप तक निकाली गई। रैली के दौरान स्थानीय लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम की अगुवाई नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल ने की। इस अवसर पर नगर पंचायत के कर्मचारी, पर्यावरण मित्र, केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग नागनाथ रेंज के कार्मिक, व्यापारी और विद्यालय की छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। रैली के बाद सफाई अभियान भी चलाया गया, जिसमें जैविक और अजैविक कचरे का एकत्रीकरण व निस्तारण किया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल ने कहा कि “17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े का उद्देश्य लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने और अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित करना है। स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है।”
वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी ने कहा कि “हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को साथ लेकर चलना ही स्वस्थ जीवन का आधार है।”
नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी ने कहा कि “स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वच्छ भारत और स्वच्छ पर्यावरण का सपना तभी पूरा होगा जब हर व्यक्ति इस मिशन का सहभागी बनेगा।”
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल, वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी बीना नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, वन दरोगा आनंद सिंह रावत, मोहन सिंह वर्तवाल, बीरेंद्र सिंह नेगी, पर्यावरण पर्यवेक्षक अनुराग रावत, आशीष चमोला, अनिरुद्ध कंडारी, जितेंद्र, संदीप, सभी सभासद, पर्यावरण मित्र एवं बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं मौजूद रहीं।
