क्षेत्रीय समाचारपर्यावरण

व्यापारियों ने भेंकलताल–ब्रह्मताल ट्रेक रूट पर स्वच्छता अभियान चलाया

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 2 नवंबर। लोहाजंग के व्यापारियों ने स्थानीय देवभूमि घोड़ा,खच्चर यूनियन के सहयोग से हिमालयन इको पर्यटन स्वायत्त सहकारिता समिति के बैनर तले भेंकलताल–ब्रह्मताल ट्रेक रूट पर स्वच्छता अभियान चला कर कुंतोलो कुड़ा इक्ट्ठा कर उसे अपने साथ लोहाजंग लें कर आएं और उसका वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया।

दरअसल प्रति वर्ष गर्मियों एवं जाड़े के मौसम में भेंकलताल एवं ब्रह्मताल क्षेत्र में हजारों की तादाद में देशी, विदेशी पर्यटक ट्रेकिंग के लिए आते हुए इन पर्यटक स्थलों का दिदार करने हैं। इस दौरान पर्यटक अपने साथ लाएं खाने-पीने की वस्तुओं के पैकिंग समग्री, प्लास्टिक पानी की बोतलें सहित अन्य सामानों को इन तालाबों के आसपास के बुग्यालों में ही फैंक देते हैं, जिससे बुग्यालों की सुंदरता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हैं। बुग्यालों को स्वच्छ एवं सुंदर रखने के लिए हिमालयन इको पर्यटन स्वायत सहकारिता, लोहाजंग के द्वारा विगत दिनों से भेंकलताल से ब्रह्मताल ट्रेकिंग रूट पर एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए बुग्यालों में फैले प्लास्टिक युक्त कूड़े को इकट्ठा कर उसे लोहाजंग लाएं जहां पर एकत्रित कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया गया।
—–
प्रति वर्ष हजारों की तादाद में देशी, विदेशी पर्यटक भेंकलताल एवं ब्रह्मताल की सैर करने आते हैं, हिमालयन इको पर्यटन स्वायत्त सहकारिता समिति लोहाजंग के द्वारा पर्यटकों से लगातार तालाबों एवं बुग्यालों में प्लास्टिक सामग्रियों को बुग्यालों में ना फैंकने की अपील की जाती हैं, बावजूद इसके कई पर्यटक इस अपील पर ध्यान नही देते हैं और प्लास्टिक की पानी की बोतलें, खाद्य सामग्री के रेपरों को तालाबों के आसपास के बुग्यालों में फैंक देते हैं।जिस कारण बुग्यालों की सुंदरता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हैं और उनकी सुंदरता पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ता हैं। तालाबों एवं बुग्यालों को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से समिति के पदाधिकारियों ने लोहाजंग के व्यापारियों, घोड़ा, खच्चर संचालकों के सहयोग से दोनों ही स्थानों पर व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान चलाया,निकट भविष्य में भी इस ट्रेकिंग रूट में जनसहयोग से स्वच्छता अभियान लगातार चलाया जाएगा।
भुवन चंद्र सिंह
अध्यक्ष सहकारी समिति
——–
भेंकलताल, ब्रह्माताल में चलाएं गये स्वच्छता अभियान में समिति के अध्यक्ष भुवन चंद्र सिंह,सचिव प्रदीप कुनियाल,
उपाध्यक्ष लक्ष्मण राणा,
कोषाध्यक्ष संजय राणा,
सदस्य भरत राणा, बॉबी दानू, हरीश चंद्र सिंह आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!