Front Page

गांधी – शास्त्री जयंती के अवसर पर पीजी कॉलेज नागनाथ पोखरी में चला स्वच्छता अभियान

 

पोखरी, 2 अक्टूबर (राणा) । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 संजीव कुमार जुयाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर डॉ0 संजीव कुमार जुयाल ने अपने संबोधन में गांधीजी की मजबूती, व्यक्तित्व और लाल बहादुर शास्त्री जी के सादगी पूर्ण जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। मुख्य शास्ता/ समारोहक डॉ0 एन0के0 चमोला ने स्वतंत्रता आंदोलन के दोनों पुरोधा को नमन करते हुए गांधी जी एवं शास्त्री जी के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया।

इस अवसर पर सभी ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिवस पर “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा डॉ0 आरती रावत कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्य करने के पश्चात महाविद्यालय से पोखरी बाजार तक स्वच्छता जन जागरूकता पर रैली निकाली गई ।

रैली के पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा विनायकधार में स्वच्छता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ अभय श्रीवास्तव, डॉ रामानंद, डॉ शशि चौहान, डॉ कंचन सहगल, डॉ कीर्ति गिल, डा आयुष बर्त्वाल, डॉ प्रवीण मैठाणी, विक्रम कंडारी, नवनीत सती, मानवेंद्र असवाल, सतीश प्रसाद, विजय पाल लाल एवं एन0एस0एस0 के स्वयंमसेवी छात्र छात्राये मौजूद थे । फोटो सलंग्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!