रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संस्कृत भाषा प्रतियोगिता का हुआ समापन
पोखरी, 17 अक्टूबर ( राणा) । राजकीय इंटर कालेज थालाबैड में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से आयोजित दो दिवसीय संस्कृत भाषा प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरुस्कार वितरण के साथ गुरुवार को समापन हो गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता और बीकेटीसी के पूर्व सदस्य जगदीश भट्ट तथा विशिष्ट अतिथि अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से हमारी संस्कृति और परम्पराओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है । प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है ।साथ ही विजेता छात्र छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
वहीं राजकीय शिक्षक संघ के ब्लांक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड संस्कृति अकादमी की यह सराहनीय पहल है । इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र छात्राओं का जहां संस्कृत भाषा के प्रति रुझान बढ़ेगा वहीं हमारी महान परम्पराओं और देव भाषा संस्कृत को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी ।
द्बितीय दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में कनिष्ठ वर्ग संस्कृत नाटक में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलना प्रथम , राजकीय इंटर कालेज थालाबैड दूसरे और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिकोना तीसरे स्थान पर रहे ।
संस्कृत समूह गान कनिष्ठ वर्ग प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वीणा प्रथम, राजकीय इंटर कालेज थालाबैड दूसरे और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलना तीसरे स्थान पर रहे ।
संस्कृत वाद विवाद प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिकोना प्रथम, राजकीय इंटर कालेज थालाबैड दूसरे और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसोली तीसरे स्थान पर रहे ।
श्लोकोच्चारण कनिष्ठ वर्ग प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीगढ प्रथम, राजकीय इंटर कालेज थालाबैड दूसरे और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वीणा तीसरे स्थान पर रहे ।
वरिष्ठ वर्ग संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज थालाबैड प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी दूसरे और राजकीय इंटर कालेज गोदली तीसरे स्थान पर रहे । संस्कृत समूह नृत्य वरिष्ठ वर्ग प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज थालाबैड प्रथम, राजकीय इंटर कालेज गोदली दूसरे और राजकीय इंटर कालेज उडामाडा तीसरे स्थान पर रहे ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुँवर सिह रावत खंड संयोजक टी पी सती, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रहमानंद किमोठी, डॉ ओम प्रकाश थपलियाल, राजकिशोर नेगी अजयपाल रावत, जगदीश भट्ट, शान्ती नेगी, अनुराधा राणा, डा प्रीति विष्ट रश्मि पुरोहित, भारती सिह सहित तमाम अध्यापक और अध्यापिकाये मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र रावत एंव उर्मिला नेगी ने संयुक्त रूप से किया।