दीपावली पर रावत स्माल इंडस्ट्रीज ने किया लक्की ड्रा, सारी गांव के संतोष प्रसाद जीते स्कूटी

गौचर, 21 अक्टूबर (गुसाईं)। दीपावली के शुभ अवसर पर रावत स्माल इंडस्ट्रीज की ओर से पहली बार लक्की ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सारी गांव के संतोष प्रसाद ने प्रथम पुरस्कार स्वरूप स्कूटी जीती, जबकि गौचर बंदरखंड के सुभाष थपलियाल को द्वितीय पुरस्कार के रूप में सैमसंग की 43 इंच की एलईडी टीवी प्राप्त हुई।
गौचर नगर पालिका क्षेत्र में दीपावली पर्व के अवसर पर रावत स्माल इंडस्ट्रीज के प्रबंधक विपुल रावत द्वारा धनतेरस से दीपावली तक ग्राहकों को पाँच हजार रुपये की खरीदारी पर कूपन दिए गए थे। इस योजना में प्रथम पुरस्कार स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार सैमसंग स्मार्ट 43 इंच एलईडी टीवी, तृतीय पुरस्कार अलमीरा तथा 10 फॉर्मल कंबल और 10 सांत्वना पुरस्कार रखने का निर्णय लिया गया था।
20 अक्टूबर को दीपावली के दिन क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में लक्की ड्रा निकाला गया। इसमें सारी गांव के संतोष प्रसाद को प्रथम पुरस्कार, सुभाष थपलियाल को द्वितीय पुरस्कार और गौचर के राजेश भास्कर को तृतीय पुरस्कार (अलमीरा) मिला।
सांत्वना पुरस्कार के रूप में नागकांडा के पंकज डिमरी, गैलुंग की गौरा देवी, गौचर के नितिन सिंह, बरतोली के नीरज सिंह, गौचर के गोविंद सिंह, शरद सिंह, कमेड़ा के सत्यपाल सिंह, सारीकांडा के यशवंत सिंह, पनाई के अनूप नेगी और कांडा के जगत सिंह को कंबल प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्णप्रयाग विधानसभा के विधायक अनिल नौटियाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष संदीप नेगी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, भूतपूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष वीरपाल नेगी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनूप नेगी, पालिका सभासद विनोद कनवासी और पूनम रावत, जनकल्याण सेवा समिति अध्यक्ष सुनील पंवार, पालिका के पूर्व सभासद एवं गौ सेवा आयोग सदस्य अनिल नेगी, नवीन टाकुली, विक्की खत्री, हरीश नयाल, जयकृत बिष्ट, सूरज रावत, महावीर रावत, उपासना बिष्ट सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
