धर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

देवताओं की स्थापना के साथ ज्वाल्पा देवी मंदिर में सप्तचंडी महायज्ञ शुरु

गजा (टिहरी), 22 अक्टूबर (डीपी. उनियाल)।।नरेंद्रनगर विकासखंड के ग्राम दाबड़ा, क्वीली पट्टी स्थित ज्वाल्पा देवी मंदिर में बुधवार को सप्तचंडी महायज्ञ का शुभारंभ विधिवत घट स्थापना और देवताओं के आह्वान के साथ किया गया।

महायज्ञ में शामिल आचार्यों — पंडित राजेश गैरोला शास्त्री, रविंद्र गैरोला, अमित कोठारी, सूरज विजल्वाण और विनोद नौटियाल — ने यजमान तथा आयोजनकर्ता चंडी प्रसाद सेमल्टी के साथ वेदमंत्रों के उच्चारण के बीच देवताओं का आह्वान कर मंडप में घट स्थापना की।

आयोजनकर्ता चंडी प्रसाद सेमल्टी ने बताया कि महायज्ञ का आयोजन नौ दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन देवी पूजन और हवन कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुल पुरोहित पंडित रविंद्र गैरोला, पंडित राजेश गैरोला, अमित कोठारी, सूरज विजल्वाण और विनोद नौटियाल वेदमंत्रों के साथ विधिवत हवन और पूजन कराएंगे। शुभारंभ अवसर पर ज्वाल्पा देवी की डोली को भी मंडप में विधि-विधानपूर्वक स्थापित कर पूजा की गई।

महायज्ञ का समापन आगामी 30 अक्टूबर को हरियाली प्रसाद वितरण और भंडारे के साथ होगा।

शुभारंभ अवसर पर ग्राम प्रधान सुरेश कोठारी, रोशन लाल सेमल्टी, मादी राम सेमल्टी, प्रेम प्रकाश, सुनील कोठारी, मोहन लाल, सुमन, गणेश, नरेश सेमल्टी, अजय, अतुल, योगेश मस्तराम, जनार्दन प्रसाद, सतीश और रमेश कोठारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। ढोल-नगाड़ों की थाप पर ग्राम खांड के पतु दास और विक्रम दास ने देवी का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!