क्षेत्रीय समाचार

भाजपा कार्यकर्ताओं ने गौचर में किया मंत्री शौरभ बहुगुणा का स्वागत

गौचर, 13 जनवरी। पशुपालन मंत्री शौरभ बहुगुणा के गौचर आगणन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

जनपद रुद्रप्रयाग के भ्रमण पर जाने से पहले हैलीकॉप्टर से गौचर पहुंचे पशुपालन मंत्री शौरभ बहुगुणा का गौ सेवा आयोग के सदस्य अनिल नेगी के नेतृत्व में कैलाश केडियाल, पालिका के निवर्तमान सभासद मुकेश नेगी, दिनेश बिष्ट, नवीन टाकुली, भगवती खंडूड़ी, नितेश चौधरी, अवनीश चौधरी, बीरेंद्र बिष्ट, आनंद सिंह बिष्ट,पूरण चौधरी, अखिलेश बिष्ट, हरीश चिंडोला आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनपद का गौचर क्षेत्र उन्नत पशुपालन में अग्रणी स्थान रखता है। गौचर का पशु चिकित्सालय लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। जिससे पशुओं के इलाज के साथ ही कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इन लोगों का कहना था कि इस चिकित्सालय में डाक्टर सहित अन्य कर्मचारियों के आवास की भी व्यवस्था नहीं है। इसका प्राथमिकता के आधार पर पुनर्निर्माण किए जाने की आवश्यकता। कार्यकर्ताओं की मांग पर पशुपालन मंत्री ने कहा कि गौचर के पशु चिकित्सालय के पुनर्निर्माण के लिए नावार्ड को 80 लाख का प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसके लिए शीघ्र कार्यदाई संस्था का चयन कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!