क्षेत्रीय समाचार

पार्वती देवी गंगा राम भट्ट ट्रस्ट द्बारा 125मातृ पितृ विहीन विद्यार्थियों को दी गयी छात्रवृति

पोखरी, 15 अक्टूबर (राणा)। मंगलवार को अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ पोखरी में पार्वती देवी गंगाराम भट्ट ट्रस्ट द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर 125 मातृ पितृ विहीन, गरीब और मेधावी छात्र छात्राओं को चेक के माध्यम से छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्मसिंह रावत द्बारा किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्मसिंह रावत ने कहा कि पार्वती देवी गंगा राम भट्ट ट्रस्ट की यह एक सराहनीय पहल है जो पिछले दस वर्षो से लगातार गरीब और मातृ पितृ विहीन छात्र छात्राओं को छात्रवृत्तियां देकर पढ़ाई करने में सहयोग प्रदान कर रहा है । जिससे वे अपने वेहतर भविष्य का निर्माण कर अपने पैरों पर खड़े हो सके ।

ट्रस्ट के संस्थापक एडवोकेट कालिका प्रसाद कालाऔर पूर्व शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस ने कहा इस ट्रस्ट की स्थापना गरीब और मातृ पितृ विहीन एवं मेधावी छात्राओं को पढ़ने में सहयोग प्रदान करना है। जिससे वे शिक्षा से वंचित न हो तथा पढ़ाई कर अपने वेहतर भविष्य का निर्माण कर अपने वेहछर भविष्य का निर्माण कर अपने पैरों पर खड़े हो सके ।

ट्रस्ट अब तक कुल 727 मातृ पितृ विहीन और मेधावी बेटियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर चुका हैं। ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष 125 मातृ पितृ विहीन एवं मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जा रही है । जिससे वे अपनी पढ़ाई को जारी रख सके । हमारा उद्देश्य सबको शिक्षा देना है। विशेष कर मातृ पितृ विहीन बेटियों को जो गरीबों के कारण पढ़ाई नहीं कर सकते हैं उनकी मदद करना है जिससे अपनी पढ़ाई को जारी रख सके तथा ।ऐसी बेटियों को लगातार दस वर्षों से यह छात्रवृत्ति दी जा रही है। ट्रस्ट द्बारा अब तक 21 लाख रुपए की धनराशि मातृ एवं पितृ विहीन एवं मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में दी जा चुकी है ।। सभी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किए गये ।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्मसिंह रावत, पूर्व शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस, एडवोकेट डॉ कालिका प्रसाद काला, प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल शैलानी, राजकीय शिक्षक संघ के ब्लांक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी, पुष्पा खंडूड़ी, राकेश भट्ट, राजकीय इंटर कालेज सिवाई के प्रधानाचार्य के एम खाली , हर्षवर्धन खाली, डॉ शैलवाल, सुनील किमोठी , दिनेश सती , धीरेन्द्र रावत , मनमोहन , महिपाल सहित तमाम अध्यापक और अभिभावक मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!