स्कूल की दीवार गिरी, बड़ा हादसा होते होते टला
देहरादून, 30 सितम्बर। ई सी रोड स्थित मार्शल स्कूल जूनियर के प्रवेश मार्ग की दीवार ढहने से अभिभावकों के कई वाहन दब का क्षतिग्रस्त हो गये। सौभाग्य से उस समय ता बच्चों की छुट्टी नहीं हुयी थी अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
स्कूल के चौरमैन रत्नीश जुयाल के अनुसार the स्थान पर कुछ महीनों से अवैध निर्माण चल रहा है जिसकी सूचना प्रशासन को कुछ महीने पहले दे दी गयी थी मगर अधिकारियों राजनीतिक दबाव के चलते चुप्पि साध ली। जुयाल के अनुसार जब यह दीवार गिरी उसके थोड़ी दर बाद बच्चों की छुटी होने वलु थी। अगर उस समय बच्चे निकल रहे होते तो बहुत बड़ा हादसा हि सकता था।
