गौचर में सूमो से भिड़ने से स्कूटी के उड़े परखचे, सवार गंभीर घायल
गौचर, 14 सितम्बर (गुसाईं) । गौचर मुख्य बाजार के समीप स्कूटी व टाटा सूमो की भिड़ंत में स्कूटी सवार बुरी तरह घायल हो गया है। उसकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बमोथ निवासी हेमंत ठाकुर की गौचर मुख्य बाजार की ओर जाते समय विपरीत दिशा से आ रही टाटा सूमो से भिड़ंत हो गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। उसकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया है। स्थानीय व्यापारी हरीश नयाल के अनुसार घटना दोपहर 12 बजे के आसपास की है। स्कूटी सवार हेमंत ठाकुर को गंभीर हालत में गौचर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के श्रीनगर के लिए रैफर कर दिया गया है।