Front Page

स्कूटी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद को दिया सांप्रदायिक रंग, एक संगठन के लोगों ने मचाया उत्पात, की तोड़फोड़

-गौचर से दिगपाल गुसाईं-
दुकान के आगे बाइक खड़ी करने को लेकर दो समुदाय के लोगों में हुई मारपीट से मंगलवार को गौचर में पूरे दिन तनाव बना रहा। नाराज हिंदू संगठन के लोगों ने मुख्य बाजार में समुदाय विशेष के लोगों की दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की।

घटना मंगलवार सुबह आठ बजे के आसपास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार हिन्दू समुदाय से जुड़ा हुआ एक लड़के ने रामलीला मैदान में समुदाय विशेष के फड़ लगाकर मशाले बेचने वाले दुकानदार के सामने बाइक खड़ी करने पर दोनों में बाद विवाद हो गया। कुछ ही देर में मामला मारपीट में बदल गया।

बताया जा रहा है कि समुदाय विशेष के लोग जिनमें महिलाएं भी शामिल थी मेडिकल के लिए स्थानीय हास्पिटल पहुंच गए तो समुदाय के लोग शिकायत को लेकर पुलिस चौकी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि जैसे पुलिस हिंदू समुदाय के लड़के को लेकर हास्पिटल पहुंची तो समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस के ही सामने हास्पिटल के ही अंदर उसको लहुलुहान कर दिया।

सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवकों ने पहले हास्पिटल के सामने दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर खूब हंगामा काटा। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने चिकित्सालय को घेरकर फाटक बंदकर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया। इससे गुस्साई भीड़ ने मुख्य बाजार में समुदाय विशेष के लोगों की दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की।

जुलूस यहीं नहीं रुका उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी का घेराव कर पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर एस डी एम कर्णप्रयाग संतोष पाण्डेय ने कहा कि हमारे पास पूरे साक्ष्य हैं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को धारा 144 अब 163 लगानी पड़ी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। समाचार लिखे जाने तक तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!