गौचर से चुराई गयी स्कूटी समेत मोदीनगर से पकड़े गये चोर
गौचर, 8 जुलाई (गुसाईं) । पुलिस ने पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर सात से चोरी गई स्कूटी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर सात निवासी शिशुपाल सिंह सगोई ने कर्णप्रयाग थाने को दी तहरीर में कहा उन्होंने अपनी स्कूटी रोजाना की तरह मुख्य मार्ग से हवाई पट्टी जाने वाले रास्ते पर खड़ी कर किसी काम से बाहर चला गया था। पांच जुलाई को जब वापस आया तो स्कूटी गायब थी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन के लिए गौचर चौकी इंचार्ज मानवेन्द्र गुसाईं के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। गौचर चौकी इंचार्ज मानवेन्द्र गुसाईं ने बताया कि क्षेत्रधिकारी व प्रभारी निरीक्षक के दिशा निर्देशन टीम ने क्षेत्र में लगे सी सी टी वी कैमरों की छानबीन करते हुए पाया कि दो अज्ञात चोर स्कूटी चोरते हुए दिखाई दिए। उनके हुलिए के आधार पर आसपास रह रहे बाहरी व्यक्तियों से पूछताछ के अलावा फुटेज मुखबिर को दिखाने पर पता चला कि दोनों व्यक्ति मोदीनगर गाजियाबाद के रहने वाले हैं।
छः जुलाई को पुलिस द्वारा उनके पिलखुवा रोड़ भोजपुर मोदीनगर गाजियाबाद से छापा मारकर मय स्कूटी के रिंकू पुत्र मुनेश चौहान व लक्की पुत्र टिंकू चौहान को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 317 के तहत मुकदमा दर्ज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद रिमांड पर जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है।मार्मले का खुलासा करने में गौचर चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसांईं,हेड कांस्टेबल दीवान सिंह, अशोक रावत,हरेन्द्र सिंह,के अलावा कांस्टेबल दिगपाल सिंह, संतोष सिंह आदि सामिल रहे। स्कूटी के मालिक शिशुपाल सिंह सगोई ने पुलिस को धन्यवाद दिया है।