एसडीएम ने किया पोखरी अस्पताल का औचक निरीक्षण
पोखरी, 17 अक्टूबर (राणा) । उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने बुधवार को सीएचसी पोखरी का किया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने खामियों को दूर करने सहित ब्यवस्थाओ को चाक चौबंद बनाये रखने के दिये निर्देश ।
बुधवार को उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता द्बारा सीएचसी पोखरी का औचक निरीक्षण किया गया जिससे सीएचसी कर्मियों में हड़कंप मच गया । अपने औचक निरीक्षण में उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने स्टोर रुम ,दवाई वितरण कक्ष,ओपीडी कक्ष, वार्डो, स्टोरो, पैथोलॉजी लैब, ड्यूटी चार्ट, डाक्टर कक्षो, फार्मेसिस्ट कक्ष, सहित ,साफ सफाई का निरीक्षण कर तमाम खामिया पायी जिन्हें दूर करने के लिए सीएचसी अधीक्षक डा गरिमा को निर्देशित किया साथ ही यह भी निर्देश दिया कि अस्पताल में ब्यवस्थाये चाक चौबंद रखी जाय जिससे मरीजों को यही ईलाज मिल सके उन्हें बाहर के अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़े।
निरीक्षण मे यह पाया गया कि आज जो 56 ओपीडी रजिस्टर्ड हुये उनकी बीमारियों की जांच होकर उन्हें यही से दवाईयां उपलब्ध हुई है । आक्सीजन सिलेंडरों के निरीक्षण में 8 सिलेंडरों में तीन भरे और पांच खाली पाये गये । स्टोर रुम में सामान अस्त व्यस्त हालत में मिलने पर उन्हें व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए । अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। ।
निरीक्षण के दौरान सभी डाक्टर, फार्मेसिस्ट, स्टाफ नर्स सहित सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये । केवल एक एल डी सी कर्मचारी रोहित मैठाणी अनुपस्थित पाया गया जिसका स्पष्टीकरण मांगा गया है ।
इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डा गरिमा, डाक्टर अंशुमन, डाक्टर राजकुमार, डा0 प्रियम गुप्ता, डाक्टर नीम, फार्मेसिस्ट लखपत नेगी स्टाफ नर्स नेहा, राजस्व निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत सहित तमाम सीएचसी के डाक्टर और कर्मचारी मौजूद थे ।