पोखरी से एस डी एम कमलेश मेहता स्थानांतरित अबरार ने संभाला चार्ज
पोखरी, 25 अक्टूबर। एक वर्ष की सेवा के बाद उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता का तहसील थराली स्थानान्तरण होने पर तहसील कर्मियों द्बारा आज तहसील सभागार में विदाई समारोह का आयोजन कर एस डी एम कमलेश मेहता को फूल मालाओं से लादकर कर भावभीनी बिदाई दी गयी ।
इस अवसर पर निवर्तमान उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने कहा कि स्थानान्तरण सेवा का एक हिस्सा है जो सेवाकाल के दौरान रिटायरमेंट होने तक एक प्रक्रिया के तहत होता रहता है । तहसील पोखरी में अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान उन्होंने प्रशासनिक कार्यो सहित अन्य विकास कार्यों को गति देने तथा जनता के कार्यो को समय पर पूरा करने के लिए अपने स्तर से भरपूर प्रयास किया है। जिसमें उन्हें सभी तहसील कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला । अभी वे जिले से बाहर नहीं गये है । जिले में ही तैनात हैं ।उनके सहयोग की जब भी जरुरत पढेगी वे निःसंदेह उनसे सम्पर्क कर सकते हैं।
वहीं नव नियुक्त उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने भी कार्यभार ग्रहण कर प्रशासनिक कार्यो को गति देना तथा जनता के कार्यो को समय पर पूरा करवाना अपनी प्राथमिकता बताया है ।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी चन्दन सिंह वनकोटी , रजिस्ट्रार कानूनगो दलवीर सिंह नेगी, नाजर कुलदीप नेगी, राजस्व निरीक्षक प्रदीप रावत, राजस्व उपनिरीक्षक विजय कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक मनोज बर्तवाल, राजस्व उपनिरीक्षक नीरज स्वरुप , सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चौधरी, गुडडू ,विनीता देवी ,प्रदीप पुजारी सहित तमाम तहसील कर्मचारी मौजूद थे ।