क्षेत्रीय समाचार

धनतेरस के अवसर पर एसडीएम ने पोखरी में चलाया सफाई अभियान

पोखरी 29 अक्टूबर (राणा)। धनतेरस के अवसर पर मंगलवार को  बाजार में खूब चहल पहल रही । लोगों ने जहाँ  बड़ी संख्या में पहुंच कर सोने चांदी के गहनों और वर्तनों की खरीददारी की वहीं उपजिलाधिकारी अबरार अहमद के नेतृत्व मे नगर पंचायत कर्मियों राजस्व कर्मियों,और ब्यापारियो ने स्वच्छता अभियान चलाकर कर प्लास्टिक सहित जैविक और अजैविक कूडा एकत्रित कर उसे निस्तारित किया तथा लोगो को स्वच्छता के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने पूरे बाजार सहित नगर पंचायत के पिंक टाइलेटों  सहित अन्य टाईलेटों का निरीक्षण कर साफ सफाई ब्यवस्था का जायजा लिया तथा नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी विनीता  नेगी को निर्देशित किया कि बाजार मे स्थित पिक टोईलेटो सहित अन्य टाईलेटो और पूरे बाजार मे साफ सफाई की चाक चौबंद ब्यवस्था रखी जाय जिससे जनता को सहुलियत मिल सके।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अवर अभियंता को निर्देश दिये कि सभी टाईलेटो में पानी की उचित व्यवस्था की जाए जिससे गंदगी न फैले तथा साफ सफाई बनी रही । एस डी एम ने कहा कि साफ सफाई ब्यवस्था मे लापरवाहीं वरतने और गंदगी मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

वहीं  नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी विनीता  नेगी ने बाजारवासियो सहित ब्यापारियो से कहा सिगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग विलकुल न करें। इसके प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है अपने घरों का कूडा कचरा खुले मे न फेकें।  जैबिक और अजैविक कूड़े को अलग अलग कर नगर पंचायत की कूडा गाडी को दें ।कूडा खुले मे फेकने तथा सिगल यूज लास्टिक का प्रयोग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी चन्दन सिंह वनाकोटी , रजिस्टार कानूनगो दलवीर सिंह नेगी, राजस्व निरीक्षक प्रदीप रावत, राजस्व उपनिरीक्षक विजय कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक नीरज स्वरुप, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पत, ब्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, महिधर पत, कुवर सिंह चौधरी, जितेन्द्र नेगी, रमेश चौधरी, सन्तोष चौधरी,कुवर सिंह खत्री, विष्णु प्रसाद चमोला, आशीष कुमार,अनुराग रावत, अनिरुद्ध कण्डारी, आशीष चमोला, सहित तमाम नगर पंचायत कर्मी, राजस्व कर्मी और ब्यापारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!