ग्राहकों की शिकायत पर एसडीएम ने पोखरी की शराब की दुकान पर मारा छापा
पोखरी, 12 फरबरी (राणा)। क्षेत्र में ग्राहकों द्बारा की जा रही अनियमिताओं और ओवर रेटिंग की शिकायत पर उप जिलाधिकारी अबरार अहमद ने राजस्व विभाग और आबकारी टीम के साथ अंग्रेजी शराब की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा ग्राहकों से भी पूछताछ की किन्तु शिकायतकर्ताओं की शिकायत की पुष्टि नहीं हुई । निरीक्षण में दुकान में कोई भी अनियमितता नहीं पायी गयी। दुकान के स्टॉक पंजिका से स्टॉक की जांच की गई स्टॉक सही पाया गया। दुकान पर नियमनुसार रेट लिस्ट लगी पाई गई।
सीसीटीवी कैमरा एवं अग्नि शमन यंत्र लगा हुआ पाया गया। साथ ही स्वाइप मशीन भी कार्यशील अवस्था में पाई गई है। इस दौरान उप जिलाधिकारी अबरार अहमद ने दुकान में मौजूद समस्त सेल्समैनों और विक्रेताओ को हिदायत दी कि प्रिंट रेट निर्धारित मूल्य पर ही शराब की बिक्री करें एवं ग्राहकों से शालीनता से पेश आएं। वरना सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर आबकारी निरीक्षक अनुराधा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सिताबू ,राजस्व उपनिरीक्षक नीरज स्वरुप भी मौजूद थे।