क्षेत्रीय समाचार

एसडीएम थराली ने स्वास्थ्य केन्द्र देवाल का औचक निरीक्षण किया

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 19 अक्टूबर ।उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवाल का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नही होने पर नाराजगी जताई।

शनिवार की दोपहर को थराली के उपजिलाधिकारी अचानक पीएचसी देवाल पहुंचे, जहां पर उन्होंने चिकित्सकों, चिकित्सकीय कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी ली, इसके अलावा एसडीएम ने दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य जानकारियां प्राप्त की।

इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में साफ-सफाई का उचित प्रबंध नही होने एवं पानी का फिल्टर के काम नही करने पर नाराजगी जताते हुए इनकी उचित व्यवस्था करने के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अक्षत थापा को दिए।

इस मौके पर एसडीएम ने प्रभारी से चिकित्सालय की आवश्यकताओं की सूची उन्हें उपलब्ध करवाने को कहा।इस मौके पर पूर्व रेंजर गोविंद सोनी ने एसडीएम को चिकित्सालय की समस्याओं से अवगत करवाया, निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!