एस डी आर एफ और जल पुलिस ने बचायी जान अलकनंदा में फंसे व्यक्ति की
पौड़ी, 17 अप्रैल (शिवाली)।सोमवार को
नदी में गोवा बीच के टापू में फंसे हरियाणा के एक व्यक्ति की जान श्रीनगर पुलिस, एस डी आर एफ और जल पुलिस ने एक साझे अभियान में बचा ली।
श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र में स्थानीय एक व्यक्ति ने थाना श्रीनगर की चौकी कलियासौड़ पर सूचना दी कि अलकनंदा के गोवा बीच में एक व्यक्ति पानी के बीच टापू पर फंस गया है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी कलियासोड़ अजय भट्ट द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ को मौके पर आने हेतु अवगत कराया गया। पुलिस टीम द्वारा जल पुलिस की मदद से गोवा बीच पर फंसे व्यक्ति बिशन चौधरी पुत्र विक्रम सिंह जैलदार, निवासी पट्टी गलियाना थाना सवालका तहसील सवालका जिला पानीपत हरियाणा को पानी से सकुशल बाहर निकाला गया|
श्रीनगर पुलिस और जल पुलिस व एसडीआरएफ ने अथक प्रयास कर डैम में तैरकर डूब रहे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला।
शिवाली पत्रकार
