बदरीनाथ धाम में चला संयुक्त सुरक्षा जांच अभियान, दिल्ली धमाके के बाद सुरक्षा व्यवस्था परखने के निर्देश

बदरीनाथ/ज्योतिर्मठ, 11 नवंबर (कपरूवाण)। देश की राजधानी दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद हाई अलर्ट जारी होने पर श्री बदरीनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती परखने के लिए सोमवार को संयुक्त सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया।
इस अभियान में सेना की असम रेजीमेंट, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें शामिल रहीं। सभी एजेंसियों ने बेहतर समन्वय के साथ मंदिर परिसर, तप्तकुण्ड, घाटों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग की।
जांच के दौरान संभावित आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों, तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।
अलर्ट के बाद धाम की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया गया है। अभियान में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अधिशासी अभियंता विपिन तिवारी, असम रेजीमेंट के अधिकारी एवं जवान, थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी तथा नगर पंचायत बदरीनाथ के ईओ सुनील पुरोहित आदि मौजूद रहे।
