सोना कितना सोना है …..?
While the world worries about the stock market, gold is reaching new records. This week, the price of 10 grams of gold crossed ₹90,000, and its returns have now outperformed the stock market. If ₹1 lakh was invested in gold 25 years ago, its value today would be ₹19 lakh, whereas the same investment in Nifty would be worth ₹18 lakh. Elders have always considered gold a safe option as it provides security in tough times. When uncertainty rises globally, gold prices surge. Over the past 5, 10, or 25 years, gold has often outperformed the stock market.
By- Milind Khandekar
दुनिया शेयर बाज़ार को लेकर परेशान है जबकि सोना नए रिकॉर्ड बना रहा है. इस हफ़्ते दस ग्राम सोने का दाम ₹90 हज़ार पार हो गया. आपको पता है कि सोने का रिटर्न अब शेयर बाज़ार से बेहतर हो गया है. 25 साल पहले अगर आपने एक लाख रुपये का सोना ख़रीदा होता तो आज उसकी क़ीमत होती क़रीब 19 लाख रुपये जबकि यही निवेश Nifty में किया होता तो क़ीमत होती क़रीब 18 लाख रुपये.
सोने में पैसे लगाए या शेयर बाज़ार में, यह पुरानी बहस है. हमारे बड़े बुजुर्ग सोने को सेफ़ ऑप्शन मानते थे. सोना बुरे वक़्त में काम आएगा. दुनिया में भी सोने के भाव तब चढ़ने लगते हैं जब अनिश्चितता बढ़ती है जैसे अभी टैरिफ़ वॉर को लेकर दुनिया परेशान है. इससे सोने के दाम बढ़ रहे हैं जबकि शेयर बाज़ार नीचे की तरफ़ जा रहा है. सिर्फ़ 25 ही नहीं, लगभग हर अवधि में सोना या तो शेयर बाज़ार से बेहतर कर रहा है या बराबरी पर है. पाँच साल पहले सोने में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी क़ीमत 1.88 लाख रुपये होती जबकि Nifty में 1.65 लाख रुपये. दस साल पहले सोने में यही निवेश 3.30 लाख रुपये होता जबकि शेयर बाज़ार में 2.91 लाख रुपये.
फिर दुनिया शेयर बाज़ार के पीछे क्यों भागती है? जाने माने इन्वेस्टर वॉरेन बफे का कहना है सोने की कोई उपयोगिता नहीं है. अभी पूरी दुनिया में 2.16 लाख मैट्रिक टन सोना है. अगर आप सारा सोना पिघला कर एक Cube की शक्ल दे देंगे तो इसकी एक दीवार 68 फ़ीट की होगी . गहने बनाने के अलावा इसका कोई उपयोग नहीं है. इसके उलट आपके पास ज़मीन है तो खेती कर सकते है. साल दर साल आमदनी हो सकती है. कंपनियों के शेयरों में पैसे लगाएँगे तो वो बिज़नेस करेगी. लंबे समय तक पैसे बना सकते है. बफ़ेट सोने को डेड इन्वेस्टमेंट कहते हैं.
तो फिर आप क्या करें? जानकार कहते हैं कि किसी एक टोकरी में सारे अंडे ना रख दें, इसी कारण पोर्टफ़ोलियो में दस प्रतिशत तक सोना रखने की सलाह दी जाती है. ज़्यादा भी हो सकता है अगर आप कम से कम रिस्क लेना चाहते हैं तो .